Joke 1:
कल रास्ते में साथ पढ़ने वाली लड़की दिखी..
बबलू ने पूछा- तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे?
लड़की ने जवाब दिया- पढ़ती तो मैं थी…
तू तो मुर्गा बनता…
Joke 2:
संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची
officer – अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ
आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
संजना – पति..
officer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की
आप ब्रेक मारोगी..
Joke 3:
बाहर सब्जी वाला चिल्ला रहा था…
20 रुपए का फूलगोभी का जोड़ा
यह सुनकर सोनू उदास हो गया और मोनू से
कहने लगा- बताओ, फूलगोभी का भी जोड़ा है,
बस हम ही अकेले हैं
Joke 4:
आदमी- बाबा कभी-कभी रात को अचानक नींद खुलती है.
तो देखता हूं कि बीवी का चेहरा नूर सा चमक रहा है..
रौशनी इतनी होती है कि चादर के उपर से किरणें दिखती हैं.
ये कैसा नूर है बाबा जी?
बाबा- अबे ढक्कन! अपने मोबाइल पर पासवर्ड डालके रख,
फोन चेक करती है वो तेरा
Joke 5:
पप्पू अस्पताल की एक नर्स से कहता है…
पप्पू- आई लव यू…तुमने मेरा दिल चुरा लिया
नर्स (शरमा कर बोली)- चल झूठे, दिल को तो हाथ
भी नहीं लगाया…हमने तो सिर्फ ‘किडनी’ चुराई है!!
पप्पू अब कोमा में चला गया है…
You may also like
आज का पंचांग 17 अप्रैल 2025 : आज वैशाख कृष्ण चतुर्थी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
खतरनाक ट्रेन स्टंट: युवक की जान बची, वीडियो हुआ वायरल
दिल के दौरे के लक्षण और बचाव के उपाय
सैफ अली खान पर चाकू से हमला: मुंबई पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया
प्रयागराज में मां के हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी, शव को गंगा में प्रवाहित करने की योजना थी